अपराध

बेटी के साथ बाथरूम में प्रेमी को देख न पाया बाप, कर डाला पाप

बेटी को बाथरूम में प्रेमी के साथ देखकर मां-बाप का खून खौल गया। उसके बाद उन्होंने लड़के का वो हाल कर दिया, जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।

घटना हरियाणा के पानीपत की है। भादौड़ गांव में आठ दिन पहले हत्या कर नहर में फेंके गए गांव के गुरमीत का शव सोमवार शाम पश्चिमी यमुना लिंक नहर में बिंझौल पुल के पास बरामद हुआ। शव को प्लास्टिक में ईंटों से बांधकर नहर में फेंका गया था। गुरमीत को गला घोंट कर मारा गया था। उसके बाद शव को गठरी में पत्थरों के साथ बांधकर बिंझौल के पास नहर में फेंक दिया गया​ ​था।

युवक गुरमीत 22 जनवरी को लापता हुआ था। युवक के लापता होने के साथ ही दो दिन बाद वह किशोरी फांसी पर लटकी मिली थी, जिसके पिता पर गुरमीत के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। इससे किशोरी की मौत के भी ऑनर किलिंग होने का शक गहरा गया है। पुलिस ने हत्यारोपी किशोरी के पिता को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड लिया है।

22 जनवरी की रात गुरमीत रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। दूसरे दिन परिजनों ने इसराना थाने में शिकायत दी। फिर परिजनों को पता चला कि गुरमीत महेंद्र की बेटी अंशुल से मिलने के लिए गया था। 25 जनवरी को अंशुल की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। अंशुल का ऑर्डियो रिकॉर्डिंग भी सामने आया। 27 जनवरी को परिजन एसपी से मिलने आए और गुरमीत की हत्या का संदेह जता कर जांच सीआईए को देने की मांग की।29 जनवरी को महेंद्र की गिरफ्तार और गुरमीत की हत्या का खुलासा हो गया। बेटी की मौत पर अब भी संशय बना हुआ है। पुलिस उसकी मौत को आत्महत्या ही मान रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा। गुरमीत के परिजनों ने पुलिस की ढिलाई पर गुस्सा जताया और कहा कि अभी तक केवल किशोरी के पिता महेंद्र को ही गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपी बाहर घूम रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button