फीचर्डराष्ट्रीय

बेटे को जेल भेजना चाह रही है 120 साल की मां


भोपाल : जनसुनवाई में पहुंची 120 साल की बुजुर्ग मां ने आईजी से कहा कि मेरे बड़े बेटे को जेल भेज दो, उसने घर छीन लिया। पेंशन ले लेता है और मुझ पर हाथ उठाता है। सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे कमर की हड्डी टूट गई। मैं तो चल भी नहीं पा रही, जिसे मैंने दुनिया के सारे कष्ट सहकर पाला, जिसकी नन्ही अंगुलियों को थाम कर चलना सिखाया। आज उसने ही मुझे मोहताज कर दिया। यह गुहार लगाते बुजुर्ग महिला के आंसू निकल आए। उसने कहा ऐसे बेटे को जेल भेज दो। बासौदा निवासी फूल बाई वन-ट्री हिल्स बैरागढ़ में सबसे छोटे बेटे लल्लू जोगी के साथ रह रही हैं। मंगलवार को लल्लू उन्हें लेकर आईजी ऑफिस पहुंचा।

शिकायती आवेदन में अपनी उम्र 120 साल लिखाने वालीं फूल बाई ने बताया कि पति नगर पालिका से रिटायर्ड थे। उनकी मौत के बाद पेंशन ही उनके जीवन का सहारा है। उन्होंने शिकायत सुनाते हुए आईजी से कहा – साहब, मेरे पांच बेटे और दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 80 साल और सबसे बड़ा बेटा 65 साल का है। मेरे चारों बड़े बेटों ने मेरा मकान छीनकर कब्जा कर लिया है। सबसे बड़े बेटे सोडू और उसकी पत्नी ने मारपीट की। मेरे बैंक खाते से रुपए भी निकलवा लिए। उन्होंने मकान ले लिया। पैसे ले लिए। घर से निकाल दिया। कोई बात नहीं, लेकिन हाथ कैसे उठाया। छोटा बेटा हाथों से दिव्यांग है। उस पर पांच बच्चों के अलावा अब मेरी भी जिम्मेदारी है। लल्लू के मुताबिक बड़े भाई ने उम्र का पता लगाने के लिए मां का डीएन कराया था, लेकिन आधार कार्ड में उम्र 81 साल दर्ज है। इसका कारण आधार कार्ड में 1937 के पहले के जन्म की तारीख की नहीं आती। वहीं आधार एक्सपर्ट कुमुद कुमारकर्ण के अनुसार आधार के साॅफ्टवेयर में 99 साल की उम्र तक दर्ज की जाती है।

Related Articles

Back to top button