ब्रेकिंगराज्य

बेटे, बहू से परेशान था बुजुर्ग पत्रकार, सरकार के नाम की सारी सम्पत्ति

भुवनेश्वर : ओडिशा के जाजपुर गांव में अपने बेटे और बहू के दुर्व्यवहार से तंग आकर एक बुजुर्ग पूर्व पत्रकार ने अपनी संपत्ति सरकार के नाम लिख सबको चौंका दिया है। बुजुर्ग का कहना है कि उसकी जमीन पर एक वृद्धाश्रम का निर्माण किया जाए, जहां उसके जैसे दूसरे बुजुर्ग अपने जीवन के आखिरी पल सुकून से बिता सकें। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने मरने के बाद अपनी अस्थियों को भी बेटे-बहू को नहीं दिए जाने की बात कही है। 75 वर्षीय पूर्व पत्रकार खेत्रमोहन मिश्रा का कहना है कि उनके बेटे और बहू उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी सारी संपत्ति राज्य सरकार के नाम करने का फैसला किया है। बकौल खेत्रमोहन वह अपनी बची हुई जिंदगी किसी वृद्धाश्रम में बिताना चाहते हैं। उनकी इच्छा है है यह वृद्धाश्रम उनकी ही जमीन पर बने। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग खेत्रमोहन के पास एक आलीशान घर, जमीन जैसी कई महंगी सम्पत्तियां हैं। इस मामले में जाजपुर के डीएम ने बताया कि अस्थाई तौर पर जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्ग के रहने की व्यवस्था पास के ही एक वृद्धाश्रम में की जा रही है। बुजुर्ग ने प्रशासन से कहा है कि उसके मरने के बाद अस्थियों को बेटे-बहू को न दिया जाए। एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग की इच्छा है कि उसकी दान की हुई जमीन पर एक वृद्धाश्रम बनाया जाए। ऐसे में जिला प्रशासन ने बुजुर्ग की जमीन पर वृद्धाश्रम बनवाने का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button