बेरोजगार के डर से कप्तान स्मिथ ने थामा बेसबॉल का बल्ला
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ख़त्म होने के बाद से अब ऑस्ट्रेलिया के 200 खिलाड़ियों पर बेरोजगार होने का खतरा मंडरा रहा है. वही ऐसे में क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को कल बेसबॉल में हाथ आजमाते देखा गया. जिसका वीडियो स्मिथ ने खुद अपने इंट्राग्राम अकाउंट में शेयर किया है और उसके कैप्शन में लिखा कि बैटिंग प्रैक्टिस इन न्यूयॉर्क. v
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार
बताते चले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ग्रेग डायर ने मीडिया से कहा कि 1 जुलाई से 200 से ज्यादा सीनियर क्रिकेटर ‘बेरोजगार’ हो जाएंगे. जिसकी वजह यह है कि वॉर्नर सहित ज्यादातर क्रिकेटर एमओयू पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं है, वही अब ऐसा माना जा रहा कि शायद अब ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम मैदान में खेलते हुए ना दिखे.
ये भी पढ़ें: हॉट सनी ने कहा,सलमान खान हर बार मेरे साथ करते है…
वही अब खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को धमकी दी है कि वो नए रोजगार की तलाश करेंगे और दुनिया भर की टी-20 लीग में भाग लेंगे जिसमे साउथ अफ्रीका की ग्लोबल टी20 लीग भी शामिल है. इतना ही नही खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि वो एशेज का भी बहिष्कार भी करेंगे. बता दे आपको ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आगामी दौरे पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है.