TOP NEWSस्पोर्ट्स

एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में पदक पर भारतीयों की नजर

athबीजिंग। एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप शनिवार से यहां के ऐतिहासिक बड्र्स नेस्ट स्टेडियम में शुरू होगा। 3० अगस्त तक चलने वाले एथलेटिक्स के इस महाकुंभ में भारत ने 17 सदस्यीय दल उतारा है और इसका हर एक सदस्य पदक जीतने की लालसा में बीजिंग पहुंचा है। एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले शॉट पुट एथलीट इंद्रजीत सिंह और डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा से भारत को खास उम्मीदें होंगी।
भारतीय दल में 1० पुरुष और सात महिलाएं हैं। भारतीय दल नौ स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। बड्र्स नेस्ट स्टेडियम में ही 2००8 बीजिंग ओलम्पिक की एथलेटिक्स स्पर्धाएं हुई थीं। शॉट पुट एथलीट इंद्रजीत अभी अच्छे फार्म में हैं। इस साल उन्होंने जितने भी आयोजनों में हिस्सा लिया है, स्वर्ण जीता है। वह इस साल आठ स्वर्ण जीत चुके हैं और साथ ही रियो ओलम्पिक का भी टिकट कटा चुके हैं। इंद्रजीत एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई ग्रांड प्रिक्स में विजेता बनकर उभरे और बीते महीने आयोजित वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी पोडियम पाने में सफल रहे। इंचियोन एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले गौड़ा बीजिंग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। वह इस सत्र में 65.14 की दूरी नापने में सफल रहे हैं लेकिन पदक जीतने के लिए उन्हें इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारत महिला एथलीट टिंटु लुका से भी उम्मीद लगाए हुए है। लुका 8०० मीटर रेस में हिस्सा लेंगी। 26 साल की टिंटु महिलाएं की 4 गुणा 4०० मीटर रिले टीम का भी सदस्य हैं। भारत मध्यम दूरी की दौड़ में महिला एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन की आस कर सकता है। सुधा सिंह और ओपी जैयशा (दोनों मैराथन) और ललिता बाबर (3०० मीटर स्टेपलचेस तथा मैराथन) को पदक जीतने के लिए हालांकि एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

पुरुष जेवलिन थ्रो में राजिंदर सिंह ने ओलम्पिक मार्क हासिल कर लिया था लेकिन वह चोटिल होने के कारण बीजिंग नहीं पहुंच सके हैं। वह इन दिनों सुधार कार्यक्रम में हैं।

वैसे विश्व चैम्पियनशिप में सबकी नजरें जमैका के एथलीट उसेन बोल्ट पर होगी, जो अपना मास्को में जीता गया खिताब बचाने का प्रयास करेंगे। बोल्ट ने इसी स्टेडियम में 2००8 में 1००, 2०० और 4 गुणा 4०० मीटर रिले में जमैका को ओलम्पिक स्वर्ण दिलाया था।

साथ ही दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन लम्बी दूरी तथा मध्यम दूरी के एथलीट मो फाराह पर भी सबके नजरें होंगी। अपने कोच अल्बर्टो सालाजार पर डोपिंग का आरोप लगने के बाद से फाराह काफी परेशान रहे हैं।

महिला एथलीटों में जमैका की ओलम्पिक चैम्पियन शेली एन फ्रेजर प्राइस पर भी सबकी नजरें होंगी। साथ ही केन्या के लम्बी तथा मध्यम दूरी के एथलीट भी सबका ध्यान खीचेंगे।

कुल मिलाकर अगले नौ दिनों तक दुनिया भर के 2०० से अधिक देशों के 15०० से अधिक एथलीट अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास करेंगे। कुछ नए चैम्पियन उभरेंगे और कुछ का तिलिस्म टूटेगा। साथ ही कुछ अपनी साख बचाने में सफल होेंगे।

भारतीय दल : भारतीय दल : विकास गौड़ा (डिस्क्स थ्रो), ललिता बाबर (3००० मीटर स्टेपलचेज), इंद्रजीत सिंह (शॉटपुट), ओपी जेयशा (मैराथन), सुधा सिंह (मैराथन), गुरमीत सिंह (2० किलोमीटर पैदल चाल), बलजिंदर सिंह (2० किलोमीटर पैदल चाल), चंदन सिंह (2० किलोमीटर पैदल चाल), संदीप कुमार (5० किलोमीटर पैदल चाल), मनीष सिंह रावत (5० किलोमीटर पैदल चाल), खुशबीर कौर (2० किलोमीटर पैदल चाल), सपना (2० किलोमीटर पैदल चाल), अनु राधवन, एम. पुवम्मा राजू, देबाश्री मजूमदार, मैथ्यू जिशना और टिंटू लुका (सभी महिला रिले), टिंटू लुका (8०० मीटर)।

Related Articles

Back to top button