व्यापार

बेहतरीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए Gionee के दो मिड रेंज स्मार्टफोन

उम्मीद के मुताबिक, Gionee ने चीन में अपने M सीरीज में दो नए स्मार्टफोन M7 और M7 Power को जगह दी है. M7 की कीमत 2799 Yuan (लगभद 27,500 रुपये) और M7 Power की कीमत 1999 Yuan (लगभग 19,700 रुपये) रखी गई है. M7 सफायर ब्लू, स्टार ब्लू, शैंपेन गोल्ड, ब्लैक और मैपल रेड कलर ऑप्शन होगा वहीं M7 Power ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिलेगा.

M7 Power की बात करें तो इसमें 18:9 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 6.01-इंच फुल व्यू AMOLED (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ 2.3GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P30 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है.

अभी-अभी: उड़ी में हमला करने आए चारों आतंकी ढेर मिले पाकिस्तानी होने के सबूत

हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट वाले M7 के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके रियर में LED फ्लैश और  f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट का मेजरमेंट 157x76x7.2mm है और इसका वजन 180 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 4.2, GPS, GLONASS और NFC मौजूद है. इसमें बैटरी 4000mAh की दी गई है.

दूसरी तरफ Gionee M7 Power में 6-इंच 18:9 फुल व्यू (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Related Articles

Back to top button