राष्ट्रीयव्यापार

बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 50 ठिकानों पर CBI छापे

download (21)दस्तक टाइम्स/एजेंसी. नई दिल्ली : सीबीआई ने रविवार को फिर बैंक ऑफ बड़ौदा पर फिर छापे मारे. दिल्ली में तीन और जगह छापे मारे गए. एजेंसी बैंक से हांगकांग भेजे गए 6000 करोड़ रुपये की जांच कर रही है कि यह कालाधन तो नहीं था. क्योंकि यह ऐसा पैसा है, जो ऐसे आयात के लिए चुकाया गया है जो कभी हुआ ही नहीं.

सीबीआई ने इस संबंध में कम से कम 50 जगह छापेमारी की. इससे एक दिन पहले शनिवार को भी छापेमारी की गई थी. अब एजेंसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार ब्रांच के अलावा दो अफसरों के घर भी छापे मारे. बैंक के एजीएम अशोक गर्ग और फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर जैनिश दुबे के घर छापे मारे.

ऐसे सामने आया घपला
इसे बैंक ऑफ बड़ौदा का फॉरेक्स घोटाला कहा जा रहा है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यह एक ऑडिट के दौरान सामने आया. सीबीआई ने धारा 120-बी के तहत आपराधिक साजिश, धारा 420 के तहत धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए हैं.

एफआईआर में क्या
एफआईआर में कहा गया है कि 59 चालू खाताधारकों और बैंक अफसरों ने मिलकर 6000 करोड़ रुपये गैर कानूनी तरीके से हांगकांग ट्रांसफर कर दिए. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी केस दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button