स्पोर्ट्स

बैडमिंटन : सिंधू और श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

sindhu-1437102378पेनांग: भारत की पीवी सिंधू और के श्रीकांत ने नए सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए 1,20,000 डॉलर इनामी राशि वाले मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

सिंधू, श्रीकांत के अलावा अजय जयराम ने एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए।

प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दो सप्ताह बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मलेशिया ग्रां प्री गोल्ड के जरिये नये सत्र का आगाज किया। दो बार विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने स्विटजरलैंड की सबरीना जाकेट को महिला एकल में 21-17, 21-16 से हराया।

चाइना ओपन 2014 के विजेता श्रीकांत ने पुरुष एकल में मलेशिया के वेई फेंग चोंग को 21-17, 21-11 से मात दी और फिर इंडोनेशिया के क्रिस्टी जोनाथन को 21-16, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। दसवीं वरीयता प्राप्त जयराम भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। उन्होंने जापान के ताकुमा उएदा को 21-19, 21-11 से हराने के बाद चेक गणराज्य के पेत्र कोकाल को भी 21-17, 21-17 से शिकस्त दी।

बी साई प्रणीत को हालांकि दूसरे दौर में इंडोनेशिया के तीसरे वरीय टामी सुगियार्तो के खिलाफ 14-21, 21-10, 18-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। प्रणीत ने पहले दौर में मलेशिया के शाहजान शाह मिसफाहुल को 21-13, 21-15 से हराया था।

टाटा ओपन विजेता समीर वर्मा ने पहले दौर में जापान के 12वीं वरीयता प्राप्त शो ससाकी को 21-18, 21-18 से शिकस्त दी, लेकिन इसके बाद वह मलेशिया के हुआत सून गोह के खिलाफ 21-7, 13-21, 16-21 से हार गए। युवा शुभांकर डे ने थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोएन को पहले दौर में 21-19, 21-16 से हराया।

राष्ट्रमंडल खेल 2010 चैंपियन ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी ने मलेशिया की मेइ कुआन चो और ली मेंग यिआन को 21-14, 14-21, 25-23 से हराया।|

 

Related Articles

Back to top button