स्पोर्ट्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया पर ’20’ हुई फिसड्डी टीम भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया (1947-2019) के बीच ‘क्रिकेट टेस्ट प्रतिद्वंद्विता’ 72वें साल में प्रवेश कर चुकी है. नतीजे की बात करें, तो अब तक भारत के लिए आंकड़े उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह कि हम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए हैं. हालांकि इस बार यह दाग मिटाने का बड़ा मौका विराट ब्रिगेड के हाथ लगा है. टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है, यानी अब वह सीरीज जीतने की ओर बढ़ चुकी है, हारेगी तो बिल्कुल नहीं. मौजूदा सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट सिडनी में गुरुवार से शुरू हो रहा है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया पर '20' हुई फिसड्डी टीम भारतभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 97 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 28 जीते और 42 टेस्ट गंवाए. एक टेस्ट टाई रहा और 26 का नतीजा नहीं निकल पाया. लेकिन, अब भारतीय टीम अपने आंकड़े लगातार सुधार रही है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को शुरू हुए 23 साल हो चुके हैं. अगर इस सीरीज के पहले और बाद के नतीजों पर नजर डालें, तो साबित हो जाएगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ चुकी है.

दोनों देशों के दिग्गज कप्तानों के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 1996 में हुई. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 टेस्ट खेले थे. जिनमें से वह सिर्फ 8 जीत पाई, जबकि 24 टेस्ट मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक टेस्ट टाई रहा और 17 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे. लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के शुरू होने से अब तक दोनों के बीच 47 टेस्ट खेले जा चुके हैं और भारत ने 20 में बाजी मारी और 18 में ऑस्ट्रेलिया जीती और 9 टेस्ट ड्रॉ रहे. यानी टीम इंडिया कंगारुओं पर ‘बीस’ साबित हो चुकी है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले भारत की जीत का प्रतिशत 16.00 था, जो सीरीज शुरू होने के बाद से अब तक 42.55 हो चुका है. यानी जीत का प्रतिशत ढाई गुणा अधिक हो चुका है. इसके अलावा दोनों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज नतीजों पर गौर करें, तो इसमें भी भारतीय टीम कंगारुओं से आगे है. भारत ने 7 बार यह ट्रॉफी जीती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 बार सफलता मिली है और एक बार सीरीज बराबर रही है.

Related Articles

Back to top button