मनोरंजन

बॉलीवुड को फायर प्रूफ करेंगे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा


मुंबई : फिल्मों के सेट पर कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं जिससे निर्माता को करोड़ों का नुकसान हुआ। हालांकि सेट को आग से बचाने के लिए इंतज़ाम तो रहते हैं लेकिन कई बार आग कहर बनकर टूटती है और सेट बरबाद हो जाता है। ब्रांडस्डैडी के फाउंडर रौशन मिश्रा ने मशहूर कोरिओग्राफर रेमो डिसूजा के साथ मिलकर आग बुझाने की ऐसी बॉल लॉन्च की है, जो जलती आग पर पफेंक दी जाए, तो आग तुरंत बुझ जाएगी। रेमो डिसूजा ने ब्रांडस्डैडी के साथ मिलकर बॉलीवुड समेत पूरे इंडिया को फायर प्रूफ बनाने का जिम्मा लिया है। रेमो ने बताया कि मेरी फिल्म एबीसीडी की शूटिंग के दौरान आग लग गई थी। पूरा सेट जल गया था ,फायर ब्रिगेड आने तक अगर ये ऑटो फायर बॉल होता तो मैं आग पर थोड़ा काबू पा सकता था। मैंने खुद इस बॉल के साथ डेमो शूट किया है। इस बॉल में कुछ ऐसी गैसें होती हैं जो आग को ठंडा कर देती हैं। जैसे ही आग में इस बॉल को फेंका जाता है वैसे ही यह बॉल फट जाती है। इसे घर, कार, बाइक या और किसी चीज में लगी आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। लॉन्च किये गए फायर बॉल का वजन एक किलो 300 ग्राम के करीब है। इसके लिए किसी विशेष ट्रेनिंग की जरुरत नहीं। पांच साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल के दिनों में देखें तो मुंबई में आग लगने की हजारों घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में आम मुंबईकरों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कई जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी है। ज्यादातर मामलों में लोगों में आग पर काबू पाने की जानकारी न होने और मुंबई के भयानक ट्रैफिक के चलते फायर ब्रिगेड का न पहुंच पाना है। ऐसे में यह फायर बॉल आग पर काबू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button