अजब-गजब
बॉलीवुड जगत ने कुछ इस तरह मनाया ‘रिपब्लिक डे’


अक्षय कुमार : इस झंडे को पकड़कर जैसे ही ऊपर की ओर उठाते है तो अपने आप में प्राउड फील होता है। अपने लोगों के लिए दूसरे देशों में भी इसने क्या नहीं किया। ‘ हेप्पी रिपब्लिक डे’
सोनम कपूर : हम जब भी ऊपर देखें तो भारतीय ध्वज को सलाम करने के लिए, यह हमारे गुमनाम नायकों की याद दिलाता है।
सनी देयोल : हेप्पी रिपब्लिक डे
अमिताभ बच्चन : ‘ हेप्पी रिपब्लिक डे’ …2016 !! 26 जनवरी
इसके अलावा वरुण धवन, फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, सनी लियोन, ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने ‘हेप्पी रिपब्लिक डे’ की बधाई ट्विटर पर अपने फैंस को दी।
सोफी चौधरी: सभी को हेप्पी रिपब्लिक डे ! जय हिंद!
प्रियंका चोपड़ा : भारतीय होने पर गर्व है और सभी को धन्यवाद मुझे इतना सुंदर राष्ट्र दिया! ‘ हेप्पी रिपब्लिक डे’।