राज्यराष्ट्रीय

ब्यास हादसा : 2 और शव बरामद 

himachal caseमंडी (हिमाचल प्रदेश) । हिमाचल प्रदेश में राहत दल ने गुरुवार को मंडी शहर के करीब ब्यास नदी से दो और छात्रों का शव बरामद कर लिया। पिछले रविवार को हैदराबाद के एक इंजीनिर्यंरग कॉलेज के 24 विद्यार्थियों का एक दल नदी के तेज प्रवाह में बह गया था। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए विद्यार्थियों की संख्या आठ हो गई है। 16 विद्यार्थी व टुअर गाइड अभी भी लापता हैं। गुरुवार को मिले शव की शिनाख्त टी. उपेंद्र व गुनूर अरविंद कुमार के रूप में हुई है। हादसे को चार दिन बीत चुके हैं इसके बावजूद लापता विद्यार्थियों को खोजने के लिए अलग-अलग एजेंसियों के 55० से अधिक बचावकर्ता अब भी व्यापक तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। बुधवार को बारिश ने बचाव अभियान में रोड़े अटकाए। तेलंगाना के गृहमंत्री नयानी नरसिम्हा रेड्डी हादसे के बाद से यहां डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया ‘‘मैं बचाव अभियान से संतुष्ट हूं वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’ इस बीच तेलंगाना के सांसद ए.पी. जितेंद्र रेड्डी भी यहां पहुंच गए हैं। हादसा रविवार शाम उस समय हुआ जब मनाली दौरे पर आया एक विद्यार्थी दल करीबी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा नदी में बिना किसी चेतावनी के छोड़े गए पानी में बह गया।

Related Articles

Back to top button