अन्तर्राष्ट्रीय

ब्राजील में 85 हजार नए केस

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहली-दूसरी लहर के बाद इसकी तीसरी वेव की चेतावनी वैज्ञानिकों द्वारा दी गई है। जानलेवा महामारी लगातार अपना वैरिएंट भी बदल रही है। ऐसे में हालात बेहद नाजुक होते जा हे हैं।

इस बीच ब्रिटेन में लॉकडाउन खत्म करने की योजना पर पानी फिर गया है। पाबंदियां हटाने की योजना चार हफ्ते टल सकती है। देश में 21 जून से अनलॉक होने वाला था। लेकिन लगातार नए मामलों में वृद्धि के कारण ऐसा होना मुमकिन नहीं लग रहा है। बता दें यूके में डेल्टा वैरिएंट के केस काफी सामने आ रहे हैं।

ब्राजील में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 85 हजार नए केस सामने आए। वहीं 2216 लोगों की मौत हुई है। वहीं रूस में शनिवार को 13 हजार 510 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि ब्रिटेन में बीते 24 घंटों में 8125 नए संक्रमित और 17 ने दम तोड़ा है।

ईरान में बीते 24 घंटे में 9,966 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा 30 लाख 13 हजार हो गया है। वहीं कुल 81 हजार 796 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में 1,194 नए केस और 57 मौत हुई हैं। देश में अबतक कुल 9 लाख 40 हजार संक्रमित हुए और 21 हजार 633 मौत हुई हैं। वहीं तुर्की में 6,261 नए संक्रमित पाए जाने से पीड़ितों का आंकड़ा 53 लाख 19 हजार से अधिक हो गया। कुल 48 हजार 593 मौत हुई हैं।

Related Articles

Back to top button