अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन: कश्मीर मसले का समाधान तलाशें भारत और पाक

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि उनका देश चाहता है कि भारत और पाकिस्तानकश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप मसले का टिकाऊ राजनीतिक समाधान  तलाशें. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन (UK) कश्मीर के हालात पर बराबर नजर बनाए हुए है.

कंजर्वेटिव पार्टी  के सांसद बॉब ब्लैकमैन के पत्र के जवाब में छह सितंबर को लिखे पत्र में जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ब्रिटेन के अहम साझेदार हैं. ब्लैकमैन कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाए जाने के पक्ष में बोले थे.

जॉनसन ने कहा कि कश्मीर को लेकर उनकी सरकार भारत और पाकिस्तान के संपर्क में है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान दोनों से इस मसले पर बात की है.

Related Articles

Back to top button