टॉप न्यूज़

ब्रिटेन के एक स्कूल ने सिख लड़कियों से पगड़ियां हटाने को कहा

Brtलंदन। ब्रिटेन में दो सिख लड़कियों को उनके शिक्षकों ने उनकी पगड़ियों को भूलवश फैशन समक्षकर उसे हटाने का आदेश दिया जिसका उनके परिवारों ने विरोध किया है। साउथम्पटन के सेंट एनी कैथलिक स्कूल में सिमरनजोत कौर :13: तथा प्रसिमरन कौर :11: को हेडटीचर लीन बार्नी ने धार्मिक पहनावा पगड़ी हटाने का निर्देश दिया।
इसी साल दाखिला पाने वाली प्रसिमरन से स्कूल पहुंचने के कुछ ही देर बाद पगड़ी हटाने को कहा गया है। उधर, सिमरनजोत को कक्षा के बाहर शिक्षक ने देख लिया और उसने उसे पगड़ी हटाने को कहा। दोनों लड़कियों ने पगड़ी हटाने से इनकार कर दिया। वे अमत छके हुए खालसा सिख पंथ की हैं और उनमें महिलाएं अनिवार्य तौर पर कौर उपनाम लगाती है। इस पंथ में महिला हो या पुरूष, दोनों ही पगड़ियां पहन सकते हैं। द मिरर की खबर के अनुसार दोनों लड़कियों का दावा हैं कि स्कूल वालों ने कहा कि वे फैशन से पगड़िया लगा रखी है और उन्हें उसकी जगह मुस्लिम महिलाओं की तरह दुपटटा डाल लेना चाहिए। सिमरन की मां सुखविंदर कौर ने कहा, वे पूरी तरह स्कूल ड्रेस में थीं, बस अंतर पगड़ी का था। यदि मुसलमान हिजाब पहन सकती हैं तो सिख पगड़ी क्यों नहीं पहन सकतीं। हालांकि विद्यालय ने इसे गलतफहमी करार दिया और दोनों लड़कियों के परिवारों से माफी मांगी।

Related Articles

Back to top button