अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन: गृह मंत्री प्रीति पटेल का पहला कदम, 20,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती शुरू

ब्रिटेन की पहली भारतीय मूल की नवनियुक्त गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के साथ अपना कामकाज शुरू कर दिया है। उन्होंने 20 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भर्ती के वादे को पूरा करने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया।

जॉनसन ने इसी सप्ताह की शुरुआत में डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले भाषण में यह मुख्य वादा किया था। उन्होंने इसके कुछ घंटे बाद पटेल को गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा था। उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट में शुक्रवार को कहा, ‘मेरा काम अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाना है। लोग अपने आसपास को सुरक्षित देखना चाहते हैं, लोगों की सुरक्षा चाहते हैं और अपराधों में कमी चाहते हैं। मैंने अपराध से निपटने के लिए 20,000 अतिरिक्त अधिकारियों की भर्ती का वादा किया था और भर्ती अब सही मायने में शुरू होगी।’

नए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि भर्ती प्रक्रिया अगले तीन वर्षों में पूरा होगी और पटेल इसकी निगरानी करने के लिए नए राष्ट्रीय पुलिसिंग बोर्ड की अध्यक्षता करेंगी। उन्होंने कहा, ‘हमने गंभीर हिंसाओं को बढ़ते हुए देखा है वह वास्तव में चिंताजनक है।

Related Articles

Back to top button