अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

ब्रिटेन में फिर कैमरन सरकार

david cameronलंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी ने आम चुनाव में पहले के तमाम अनुमानों को गलत साबित करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कैमरन इस बार अकेली कंजरवेटिव सरकार का नेतृत्व करेंगे। कैमरन के करिश्माई नेतृत्व में कंजरवेटिव को 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमंस में 331 सीटें मिली हैं। इस तरह से उसने जरूरी बहुमत के आंकड़े 326 को पार कर लिया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने पार्टी मुख्यालय में जश्न में सराबोर अपने समर्थकों से कहा कि यह सभी के लिए सबसे सुखद जीत है। साल 2010 के आम चुनाव में खंडित जनादेश आने के बाद कैमरन ने लिबरल डेमोक्रेट के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इस बार ऐसी नौबत नहीं है। दोपहर में कैमरन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की और नयी सरकार के गठन के लिए रस्मी अनुमति मांगी। उन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा कि हम अपने देश में कुछ विशेष करने के निकट हैं। बहुमत की सरकार के साथ हम अपने घोषणापत्र को पूरी तरह से लागू करने में सक्षम होंगे। कैमरन ने कहा कि हम एक राष्ट्र, एक युनाइटेड किंगड़ा की पार्टी के तौर पर शासन करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि हालात में सुधार हमारे देश के सभी हिस्सों तक पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैमरन को सबसे पहले बधाई देने वाले अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल रहे। उन्होंने उनके चुनावी नारे की पष्ठभूमि में फेसबुक पर टिप्पणी की, आपने सही कहा है, फिर से एक बार, कैमरन सरकार, मेरी शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button