व्यापार

बड़ा खुलासा: अब इतने रुपये देकर Google Pixel 2 XL को बना सकेंगे अपना

Google के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 XL को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। फोन की लॉन्चिंग 4 अक्टूबर को होने वाली है, वहीं उससे पहले फोन की फोटो और कीमत का खुलासा हुआ है। लीक हुई फोटो के मुताबिक फोन ब्लैक, ब्लैक/व्हाइट कलर वेरियंट में आएगा।

Google Pixel 2 XL की कीमत और स्पेसिफिकेशनबड़ा खुलासा: अब इतने रुपये देकर Google Pixel 2 XL को बना सकेंगे अपना

Google Pixel 2 XL

Droid Life की रिपोर्ट के मुताबिक फोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत $849 यानी करीब 54,560 रुपये हो सकती है। वहीं इसका 128 जीबी वेरियंट की कीमत $949 यानी करीब 61,111 रुपये हो सकती है। अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है तो गूगल की सीधी टक्कर सैमसंग और वनप्लस से होगी।

Google Pixel 2 XL

इस फोन में 6 इंच की OLED स्क्रीन होगी जैसा कि एलजी वी30 में है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, HTC U11 जैसा गेस्चर होगा। इसके अलावा फोन में गूगल लेंस होगा जिसे कंपनी ने अपने वार्षिक इवेंट में लॉन्च किया था।
 

Related Articles

Back to top button