व्यापार

बड़ा खुलासा : भारती एयरटेल का 73% घटा मुनाफा, जानिए अन्य कंपनियों के नतीजे

नई दिल्ली: देश की दिग्गज कंपनियों ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही अप्रैल- जून तक के नतीजे जारी कर दिये हैं। इनमें भारती एयरटेल, आईटीसी, डॉ रेड्डी, येस बैंक और कोलगेट-पामोलिव कंपनियां शामिल हैं। जबकि भारती एयरटेल का जियो से मिल रहे कड़े मुकाबले के चलते मुनाफा 73 फीसद तक घट गया है। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 97.30 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया है। कंपनी के अपने प्रोफिट में करीब 73.51 फीसद की गिरावट मिली हैं

वहीं बीते वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी ने 367.30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी कंसोलिडेटिड रेवेन्यू बीते वर्ष की समान अवधि के 21958.10 करोड़ रुपये से घटकर 20080 करोड़ रुपये रह गया है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट लॉस वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 1457.20 करोड़ रुपये रहा है| जबकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में यह 280.60 करोड़ रुपये रहा था। आईटीसी ने जून तिमाही में साल दर साल के आधार पर 2819 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। प्रॉफिट में यह करीब 10 फीसद तक की तेजी है। कंपनी का रेवेन्यू 7.6 फीसद बढ़कर 10707 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ग्रॉस मार्जिन 20 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 61.6 फीसद रहा है। कंपनी की ओर नतीजो की घोषणा से पहले बीएसई पर आईटीसी के शेयर्स 0.38 फीसद बढ़कर 287.15 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी लैब का नेट प्रॉफिट आठ गुना बढ़कर 456.1 करोड़ रुपये रही है। इस तेजी का मुख्य कारण मजबूत बिक्री रही है। कंपनी ने बीते वर्ष समान अवधि में 59.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के कंसोलिडेटिड राजस्व की बात करें तो इस साल अप्रैल-जून तिमाही में यह 3720.7 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा है जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 3315.9 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। निजी क्षेत्र के बैंक येस बैंक का नेट प्रॉफिट 30.5 फीसद बढ़कर 1260.36 करोड़ रहा है। मुनाफे में तेजी उच्च आयके चलते देखने को मिली है। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉपिट 965.52 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। कंपनी की कुल आय की बात करें तो अप्रैल से जून में यह छलांग लगाकर 8272.18 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2017-18 की जून तिमाही में यह 5785.96 करोड़ रुपये रहा था। इस हिसाब से इसमें 42.96 फीसद की तेजी देखने को मिली है। बैंक का ग्रॉस नॉन परफोर्मिंग एसेट (एनपीए) 1.31 फीसद बढ़ा है जो 30 जून, 2017 को 0.97 फीसद रहा था। दिग्गज एफएमसीजी कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीबीआइएल) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 189.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। मुनाफे का मुख्य संचालक मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ रही है। वित्त वर्ष 2017-18 की जून तिमाही में कंपनी ने 139.38 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इसकी नेट सेल्स 1033.55 करोड़ रुपये के स्तर पर रही हैं जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1109.88 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी।

Related Articles

Back to top button