अद्धयात्म

भगवान शिव के इस व्रत को रखने से होगी विजय और लक्ष्य की प्राप्ति

नए साल के शुरू होने के साथ ही कैलेंडर में त्योहारों को देखने का सिलसिला शुरू हो जाता है। वहीं, पंचांग में साल भर के व्रतों-त्योहारों को लेकर आप लोग उत्सुक रहते हैं। ऐेसे ही व्रतों की श्रेणी में प्रदोष व्रत का एक विशेष महत्व है। इस साल का पहला प्रदोष व्रत तीन जनवरी को रखा जायेगा।

भगवान शिव के इस व्रत को रखने से होगी विजय और लक्ष्य की प्राप्ति33 करोड़ देवी-देवताओं में सबसे श्रेष्ठ महादेव है और जब बात हो काशी की तो शिव का महत्व तो और भी बढ़ जाता है। आमतौर पर शिव के भक्त प्रदोष व्रत रखते है, जिससे दुखों का नाश होता है और घर में सुख समृद्धि आती है। इसलिए इस व्रत को हर महीने रखा जाता है।

Related Articles

Back to top button