उत्तर प्रदेश

भाई की मौत के बाद दुल्हन ने कुछ ऐसा किया और बन गई ब्रांड एम्बेस्डर

एटा. आगरा के पावसर नगरिया गांव की एक बेटी के सबको सीख दी कि बुरे समय मे इंसान को टूटना नहीं चाहिए. इस बेटी का नाम कल्पना है. कल्पना की शादी के दौरान एक सड़क हादसे मे भाई सहित 15 परिजन की मौत ने सबको सदमे मे पंहुचा दिया. किन्तु उसने साहस दिखाते हुए ससुराल पहुंच कर शौचालय बनवा कर इतिहास रच दिया. जिसके बाद वह ब्रांड एम्बेस्डर बन गई और प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का भी मौका मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें: बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी का माया पर कटाक्ष शब्दो मे तीखे वार

भाई की मौत के बाद दुल्हन ने कुछ ऐसा किया और बन गई ब्रांड एम्बेस्डर

बता दे कि 5 मई को कल्पना की शगुन लेकर उसके परिवार वाले एटा के नगला लाल सिंह गांव गए थे. जहां से लौटते समय सड़क हादसे मे कल्पना के भाई सहित 15 परिजनों की मौत हो गई. 9 मई को गम के माहौल मे कल्पना की शादी हुई. खुद को इस दुःख से संभालते हुए जब उसने पाया कि ससुराल मे शौचालय नहीं है तब अगले दिन ही उसने डीएम अमित किशोर को इस स्थिति से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: भतीजे ने पीटा थाना इंचार्ज को, सपा MLC ने कहा-कड़ा एक्शन लो

जिसके बाद डीएम अमित किशोर ने कल्पना की शौचालय बनवाने मे मदद की. डीएम ने इसके बाद कल्पना को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर भी घोषित कर दिया. साथ ही वादा किया कि वे समय लेकर प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें मिलवाएंगे.

Related Articles

Back to top button