राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भाजपा के खाते में जुड़ेगा रामदेव की सभाओं का खर्च

babaरायपुर(एजेंसी)। छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने योगगुरु बाबा रामदेव की छत्तीसगढ़ सभाओं पर हुआ खर्च भाजपा के चुनावी खर्च में जोड़ने का निर्णय किया है। आयोग ने बुधवार को कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव की सभाओं का खर्च बीजेपी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। आयोग ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच की शिकायत के बाद यह कदम उठाया। विदित है कि छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने योग गुरु रामदेव पर राज्य अतिथि बनकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार किए जाने की चुनाव आयोग से शिकायत की थी। अपनी शिकायत में मंच के महासचिव महेश देवांगन ने आरोप लगाया कि योग शिविर के बहाने रामदेव डॉक्टर रमन सिंह को सबसे अच्छा मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री होने का प्रचार कर रहे हैं। रामदेव का राज्य अतिथि का दर्जा तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामदेव ने जहां-जहां शिविर लगाया है उसके खर्च को बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव खर्च में जोड़ा जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button