फीचर्डराजनीति

भाजपा के ‘शत्रु’ ने नीतीश को बताया 2019 में पीएम पद का दावेदार

एजेन्सी/  shatruजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन 2019 की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. नीतीश के अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने नीतीश को अगले लोकसभा चुनाव में पीएम पद का दावेदार भी बताया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में कहा कि जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मेरी ओर से उनको बधाई. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को साबित किया है, और इस पद के नीतीश कुमार ही हकदार थे. सिन्हा ने यह भी कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में वह प्रधानमंत्री पद के भी दावेदार हैं, लेकिन यह निर्भर करेगा कि उस गठबंधन के कितने सदस्य आने वाले लोकसभा में जीतकर आते हैं.

बिहारी बाबू ने कहा की इसमें कोई दो राय नहीं है की नीतीश कुमार देश के चुनिंदा और मझे हुए मुख्यमंत्रियों में से एक हैं.

बिहार में शराबबंदी के लिए भी बीजेपी सांसद ने नीतीश की तारीफ की. उन्होंने कहा इस मामले में वह देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिसने ऐतिहासिक कदम उठाया है. इसके लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद. शत्रुघ्न सिन्हा पहले भी कई मौकों पर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button