अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय अमेरिकियों ने आंध्र प्रदेश के 2,417 गांव गोद लिए

indo-americanवॉशिंगटन : भारतीय मूल के कई अमेरिकियों ने स्मार्ट विलेज-स्मार्ट वार्ड कार्यक्रम के तहत 2400 से ज्यादा गांव गोद लेने का फैसला किया है, जिसका मकसद क्षेत्र का व्यापक विकास करना है। तेलुगू देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे नर लोकेश ने लॉस एंजिलस, सैन जोस, शिकागो, न्यू यॉर्क, न्यू जर्सी, वॉशिंगटन, पोर्टलैंड और डलास में कई भारतीय अमेरिकियों से मुलाकात की और उनसे आंध्र प्रदेश के गांवों में निवेश करने को कहा। यात्रा पर आए नेता ने कहा कि स्मार्ट विलेज-स्मार्ट वार्ड के विचार से प्रभावित होकर कई भारतीय अमेरिकियों ने आंध्र प्रदेश में 2,417 गांवों को गोद लेने का फैसला किया है। मीडिया को कल जारी किए बयान में कहा गया है कि उन्होंने सहायक वाणिज्य मंत्री अरूण कुमार से मुलाकात की और खास तौर पर विशाखापत्तनम में स्मार्ट सिटी परियोजना पर विमर्श किया। यहां प्रवासी तेलुगू समुदाय को संबोधित करते हुए लोकेश ने कहा, वे दिन अब दूर नहीं हैं जबकि आंध्र प्रदेश मजबूत शक्ति बनेगा जो राष्ट्र के सामने नई मिसाल पेश करेगा। लोकेश ने टैक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट और लुइसियाना के भारतीय-अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल से भी मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button