स्पोर्ट्स

भारतीय टीम की गलतियों से सबक लेगा ऑस्ट्रेलिया: एलन बॉर्डर

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह बहुत सारी गेंद बल्ले के किनारे से गुजर रही थीं, उसे देखते हुए आपको फुललेंथ की गेंद फेकनी चाहिए थी।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर  ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने शुक्रवार को टेस्ट मैच के पहले दिन ‘थोड़ी शार्ट पिच गेंदें’ फेंककर गलती की जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को होगा। एलन बॉर्डर ने फॉक्सस्पोर्ट्स के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘बल्लेबाजों के बल्ले के किनारे से निकली गेंदों को देखते हुए भारत का लग रहा होगा कि वे और अच्छा कर सकते थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने थोड़ी ज्यादा शॉर्ट पिच गेंद फेंकी।’

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह बहुत सारी गेंद बल्ले के किनारे से गुजर रही थीं, उसे देखते हुए आपको फुललेंथ की गेंद फेकनी चाहिए थी। ऐसे में कभी-कभी आपकी गेंद पर रन बन सकते हैं लेकिन बल्ले का किनारा लग कर कैच के मौके भी बनते।’ इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाज ने यह सीख लिया होगा कि इस पिच पर क्या काम करेगा और क्या नहीं।’

गौरतलब है कि ने आस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 66 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस सत्र में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट निकाल पाने में असफल रहे थे। इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव का इस्तेमाल किया लेकिन वह एक भी विकेट निकाल पाने में असफल रहे है।

Related Articles

Back to top button