फीचर्डस्पोर्ट्स

भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम ने जीता रजत पदक

लखनऊ : 11 से 16 सितम्बर 2017 के मध्य ताश्कन्त, उजबेकिस्तान में आयोजित 26वीं ओपेन इनवाइटेशनल हैण्डबॉल चैम्पियनश्पि में भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम ने अपने पूल के मैचेज में कजाकिस्तान को 34 -32 एवं उजबेकिस्तान को क्वॉटर फाइनल मैच में 34-30 से हरा कर क्वॉटर फाइनल में प्रवेश किया, क्वॉटर फाइनल मे तुर्कमेनिस्तान की टीम को 33.28 के स्कोर से पराजित कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। भारतीय हैण्डबाल टीम अपने खिताबी मुकाबले मे मेजबान उज्बेकिस्तान से 30/28 से हार गयी।एवं रतज पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर भारतीय हैण्डबॉल संघ के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय एवं टेसरर तेजराज सिंह सम्स्त पदक विजेता खिलाड़ियो के साथ नवनिर्वाचित खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से मिलने पहुंचंे। खेल मंत्री करनल राज्यवर्धन सिहं राठौर ने भारतीय पुरुष हैण्डबाल टीम के खेल की सराहना करते हुए उन्हें बहुत बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button