अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भारतीय मूल की प्रीति पटेल कैमरन की कैबिनेट में

pritiलंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी नई कैबिनेट को अंतिम रूप देने के क्रम में सोमवार को भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल को रोजगार मंत्री बनाकर प्रोन्नत किया। सात मई को हुए आम चुनाव के नतीजों में कैमरन की कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिला है। इसके बाद कैमरन नई सरकार के गठन में लगे हैं। प्रीति ब्रिटेन के सर्वाधिक प्रसिद्ध भारतवंशी सांसदों में शामिल हैं। वह एसेक्स की विटहम सीट पर बड़े अंतर से दोबारा निर्वाचित हुई हैं। वह रोजगार मंत्री के रूप में महिला सांसद ईस्टर मैकवी की जगह लेंगी जो इस बार चुनाव हार गई हैं। प्रीति ने ट्विटर संदेश में लिखा, निर्माण और पेंशन विभाग में रोजगार मंत्री के तौर पर नियुक्ति वाकई विशेष बात है। लंदन में जन्मी प्रीति निर्माण और पेंशन विभाग की प्रमुख नहीं होंगी लेकिन उन्हें पहली जिम्मेदारी से प्रोन्नत कर कैबिनेट का दर्जा दिया गया है। यह साफ नहीं है कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भारतीय प्रवासी चैंपियन के तौर पर मानद जिम्मेदारी आगे भी निभाती रहेंगी या नहीं।

Related Articles

Back to top button