अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

sahil-doshiवॉशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र ने अमेरिकाज़ टॉप यंग साइंटिस्ट (अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक) का पुरस्कार जीता है। उसे यह पुरस्कार पर्यावरण के अनुकूल ऐसा उपकरण बनाने के लिए दिया गया है, जो घरों में बिजली आपूर्ति के दौरान कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करता है। पिटसबर्ग निवासी नवीं कक्षा के छात्र साहिल दोषी ने 2014 डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज का विजेता बनने के लिए नौ अन्य अंतिम प्रतिभागियों से स्पर्धा की। इस पुरस्कार में 25 हजार डॉलर की राशि और कोस्टा राइसा जैसे किसी स्थान की रोमांचक यात्रा मिलती है। डिस्कवरी एजुकेशन एंड 3 एम ने एक बयान में कहा कि उसके (साहिल) द्वारा तैयार प्रोटोटाईप-द पोलूसेल कार्बन डाई ऑक्साइड को बिजली में बदलता है और स्वदेशी तरीके से घरों एवं विकासशील देशों के लिए बिजली देते हुए कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करने में मददगार होता है। अन्य प्रतिभागियों में तीसरे स्थान पर वर्जीनिया के जय कुमार रहे। उन्होंने खिड़की पर लगने वाले वायु शोधन तंत्र का विकास किया, जो नुकसानदायक प्रदूषकों को घर के अंदर दाखिल होने से रोकता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button