व्यापार

भारती एयरटेल का हुआ बुरा हाल, शुद्ध लाभ में हुई 65 फीसदी की गिरावट

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को दूसरी तिमाही रिपोर्ट में करारा झटका लगा है. 2018 की दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 65.4 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 118.80 करोड़ रुपये रह गया है.
जबकि बीते साल (2017) समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 343 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि माना जा रहा है कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी का प्रॉफिट बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है.
गुरुवार को जारी नतीजों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के में एयरटेल कंपनी का कुल आय 6.2 प्रतिशत गिरकर 20,422.50 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 21,776.90 करोड़ रुपये रहा था.
वहीं कंपनी का औसत आय पर उपभोक्ता (एआरपीयू) सालाना आधार पर 28.80 फीसदी गिरकर 101 रुपये रह गया, जबकि बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 142 रुपये का था.
इस रिपोर्ट पर कंपनी एमडी और सीईओ गोपाल विट्ठल का कहना है कंपनी प्राइसिंग को सरल बनाकर और कंटेंट पार्टनरशिप के माध्यम से क्वालिटी कस्टमर्स पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. इसी वजह से एआरपीयू में गिरावट दर्ज की गई है.

Related Articles

Back to top button