टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद अब बड़े फॉर्मेट की जंग होगी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज होनी भी बाकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेली गई ऐतिहासिक सीरीज में स्लैजिंग की उठा-पटक भी खूब देखने को मिली है। आइए दोनों देशों के बीच हुए मैचों में अब तक की पांच बड़ी स्लेजिंग घटनाओं के बारे में जानते हैं।ऑस्ट्रेलिया में 2014 की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेलबर्न में मिचेल जानसन विराट कोहली से भिड़ गए। विराट जब बैटिंग करने आए तो उन्होंने सबसे पहले बाउंसर मारकर विराट को डराने की कोशिश की। एक दो बार विराट के बीट होने पर उन्होंने विराट के पास जाकर बुरे शब्द भी कहे। विराट भी आपा खोने लगे। लेकिन बाद में विराट ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी शुरू की।
इसी पारी के दौरान विराट कोहली जब 82 रन पर बैटिंग कर रहे थे तब भी जानसन की गेंद पर स्लिप पर उनका एक कठिन कैच छूट गया। अगली ही गेंद पर उनका कैच स्लिप में ऊपर से गुजर गया। जानसन इस दौरान बराबर कोहली पर शब्दों से प्रहार करते रहे। विराट कोहली ने बाद में इस पारी में शतक बनाया। खासियत यह रही कि इस पारी में सबसे ज्यादा रन उन्होंने मिचेल जानसन की गेंदों पर ही बनाए थे।
2016 में पांच वन डे मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई। जिसमें तीसरे वन डे में मेलबर्न में विराट कोहली 73 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तब गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने विराट को कुछ बुरा कहा, जिस पर विराट ने तुरंत कहा-फॉकनर तुम बेवजह अपनी ऊर्जा खतम कर रहे हो। मैनें तुम्हारी गेंदों को कई बार बाउंड्री में पहुंचाया है। जाओ चुपचाप गेंदबाजी करो। विराट ने इसके बाद मैच में शानदार 117 रन बनाए थे। हालांकि ग्लैन मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी से मैच ऑस्ट्रेलिया जीत गया।
आईसीसी नाक आउट ट्राफी 2000 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच के दौरान तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ ने रिकॉर्डधारी सचिन तेंदुलकर पर शब्दों से प्रहार किया। बाद में सचिन ने मैक्ग्राथ की गेंदों पर जमकर रन बनाए और उनकी स्लेजिंग का करारा जवाब दिया। काफी लंबे समय तक क्रिकेट प्रेमियों ने इस स्लेजिंग पर तेंदुलकर द्वारा बैट से दिए गए जवाब की सराहना की थी।
पिछली सीरीज में 2013 के दौरान जयपुर में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलरांउडर शेन वाटसन ने शिखर धवन पर शब्दों से तीखा प्रहार किया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 359 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया था। वाटसन ने स्लेजिंग की और उसका जवाब भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त ढंग से दिया। धवन ने 95 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 141 तथा विराट कोहली ने तेज तर्रार 100 रनों की पारी खेली थी। मैच के दौरान शेन वाटसन चोटिल भी हो गए थे।
2015 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वन डे के दौरान रोहित शर्मा और सुरेश रैना बैटिंग कर रहे थे। तब विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के गेंद मिस करने पर रोहित शर्मा ओवर थ्रो पर रन लेने लगे। इसी बीच डेविड वार्नर झल्लाए और रोहित शर्मा से उलझ पड़े। उन्होंने रोहित से अंग्रेजी में बात करने को कहा। वार्नर ने उस दौरान काफी बदतमीजी की। मामला बढ़ता देख अंपायरों को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। स्लेंजिंग पर बाद में डेविड वार्नर ने अपनी गलती स्वीकारी थी।