दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

भारत और क्रिकेट के अग्रदूत हैं सचिन : राष्ट्रपति

mukhargiनई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने  क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर को भारत और क्रिकेट के सबसे बड़े राजदूत के रूप में वर्णन किया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के सचिवालय द्वारा आयोजित टी-1० क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद मुखर्जी ने कहा कि खेलों से चरित्र निर्माण में मदद मिलती है  तथा मिल जुलकर काम करने और सहयोग की भावना विकसित होती है। मुखर्जी ने आगे कहा कि तेंदुलकर एक सच्चे आदर्श हैं  जिन्होंने पूरे देश के युवाओं को न सिर्फ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बल्कि अपने आचार-व्यवहार से भी प्रेरणा दी है। मुखर्जी ने कहा  ‘‘मुंबई में अपना विदाई टेस्ट खेल रहे सचिन की उपलब्धियों की मैं देश के लाखों प्रशंसकों  के साथ सराहना करता हूं। सचिन ने इस दिन को संन्यास के लिए चुना है  लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह क्रिकेट और देश को अपनी सेवा देना जारी रखेंगे।’’

Related Articles

Back to top button