भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता
इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन पर 2007 में आतंकी हमला हुआ था। जिसके बाद पाक ने अब भारत को अपनी गंभीर चिंता से अवगत कराया है।
समझौता एक्सप्रेस आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच हो
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ‘पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस आतंकी हमले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच में देरी पर भारत को अपनी गंभीर चिंता से अवगत कराया है।’
इस बयान में कहा गया कि ‘हमने भारत सरकार से आतंकवादी हमले की जांच की कार्यवाही को लेकर सूचना साझा करने के लिए कहा है।’ बयान में कहा गया कि विस्फोट में 42 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन में 2007 में 18 और 19 फरवरी की दरम्यानी रात में दो डिब्बों में शक्तिशाली बम विस्फोट हुए थे। जिसमें कुल 68 लोगों की मौत हो गई थी। इस हेल के बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया गया है। बता दें कि इस ट्रेन को अटल जी ने बड़े मुश्किलों के बाद चलाई थी।