स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ वेस्ट इंडीज़ ने बदली रणनीति,19 तेज गेंदबाज शामिल किये

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 30 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अंडर-19 तेज गेंदबाज जोसेफ अल्जारी को टीम में शामिल किया है। जमैका के सबीना पार्क में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये वेस्टइंडीज की टीम में सिर्फ इस नए गेंदबाज को शामिल किया गया है जिसके बाद मेजबान टीम 14 सदस्यीय हो गई है।

अल्जारी ने सीनियर स्तर पर अभी तक सिर्फ 12 मैच खेले हैं जिनमें आठ प्रथम श्रेणी मैच शामिल है। अल्जारी ने अपने कॅरियर में 24 विकेट झटके हैं। इस क्रिकेटर ने अब तक दो बार पांच-पांच विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।  

अल्जारी ने इस वर्ष फरवरी में वेस्टइंडीज को बंगलादेश में अंडर-19 विश्वकप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से तीसरे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 

वेस्टइंडीज टीम में शेनन गेब्रियल और दो मध्यम तेज गेंदबाज जैसन होल्डर तथा कार्लोस ब्रेथवैट पहले ये शामिल हैं। लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशू भी टीम की गेंदबाजी ताकत हैं। 

गौरतलब है कि भारत ने पहला टेस्ट 92 रन और पारी से जीता था और चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अपने टेस्ट कॅरियर का दोहरा शतक जड़ा था।  

 
 

Related Articles

Back to top button