स्पोर्ट्स

भारत के मोटरस्पोर्ट्स खिलाड़ी गौरव गिल हुए नाराज़, जानिये क्या है वजह

नई दिल्ली : भारत के मोटरस्पोर्ट्स खिलाड़ी गौरव गिल को अर्जुन अवार्ड ना मिलने से वो काफी नाराज है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि यदि इस खेल से जुड़े खिलाड़ीयो को नजरअंदाज किया गया तो इस खेल में खिलाड़ियो की रुचि ही नही रहेगी . दो बार के एशिया पेसिफिक रैली के चैंपियन है गौरव गिल.

POK में फिर नाकाम पाकिस्तान, निवेश नहीं करेगा दक्षिण कोरिया

भारत के मोटरस्पोर्ट्स खिलाड़ी गौरव गिल हुए नाराज़, जानिये क्या है वजह  गिल कहते है कि जब गोल्फ, कैरम, जैसे खेल में अर्जुन पुरस्कार दिया गया है तो मोटर स्पोर्ट्स जैसे शारीरिक खेल वाले खिलाड़ियों को क्यो नही दिया जाना चाहिए. गिल कहते है जिसमें कोई शारिरिक श्रम ही ना हो वो गेम ,गेम नही होता. मैं नही मानता ऐसे खेलो को. इस खेल से जुड़े दोस्तो से शांति पूर्ण तरीके से मैं अपनी भावना प्रकट कर रहा हूं. अर्जुन पुरस्कार उनको दिया जाता है जिन्होंने एशियाई खेलो में , कामनवेल्थ गेम्स या ओलंपिक में या इससे जुड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया हो.

RBI ने जारी किया सर्कुलर, अक्टूबर से ATM मशीन से नहीं निकलेंगे 500-2000 के नोट

इस बार इन खिलाड़ियों को दिया गया है अर्जुन पुरस्कार-

चेतेश्वर पुजारा, हरमनप्रीत कौर, साकेत मिनेनी, अतनु दास , मरियप्पन थांगावेलु, वीजे श्वेता, खुशबीर कौर, आरोकिया राजीव, प्रशांति सिंह, एसवी सुनील, एसएसपी चौरसिया, सत्यव्रत कादियान, एंथोनी अमलराज, पीएन प्रकाश, जसवीर सिंह, देवेंद्रो सिंह, बिंबा देवी.

 

Related Articles

Back to top button