नई दिल्ली: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) सरताज अजीज ने इस महीने के अंत में प्रस्तावित एनएसए स्तर की वार्ता के मद्देनजर कहा कि उनका देश भारत के साथ रचनात्मक और सार्थक लेकिन बिना शर्त बातचीत चाहता है। अजीज ने कुआलालम्पुर में एशिया क्षेत्रीय मंत्री स्तरीय बैठक में कहा ‘‘पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे समेत सभी द्विपक्षीय मामलों पर भारत के साथ रचनात्मक, दीर्घकालिक, सार्थक लेकिन बिना शर्त के बातचीत चाहता है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने सभी तरह के आतंकवाद से निपटने के लिए जून 2014 से जर्ब-ए-अज्ब अभियान चलाया। गुरदासपुर और उधमपुर में आतंकवादी हमले को देखते हुए प्रस्तावित वार्ता को लेकर सवाल उठने पर दोनों देशों ने वार्ता होने के संकेत दिए है। हालांकि भारत ने इन हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान ने भारत के इन आरोपों को खारिज कर दिया और इस बात के सबूत देने की मांग की है कि उधमपुर में पकड़ा गया आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक है। नयी दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वार्ता के लिए 23 और 24 अगस्त की तारीख प्रस्तावित है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है।