अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भारत के साथ वैश्विक भागीदारी नये स्तर पर: प्रधानमंत्री

modi8कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में दुनिया का भरोसा फिर से बहाल हुआ है और देश के साथ वैश्विक भागीदारी नये स्तर पर पहुंच गयी है। उन्होंने श्रीलंका को आश्वस्त किया कि वहद द्विपक्षीय कारोबार असंतुलन पर उसकी चिंताओं के समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे। मोदी ने यह कहते हुए जोर दिया कि भारत और श्रीलंका को लंबित समग्र आर्थिक साझेदारी करार (सीईपीए) की दिशा में निडरतापूर्वक आगे बढ़ना चाहिए। यह उल्लेख करते हुए कि क्षेत्र में श्रीलंका के भारत के मजबूत आर्थिक साझेदार बनने की संभावना है, मोदी ने कहा कि उसे भारत की अर्थव्यवस्था के आकार से चिंतित नहीं होना चाहिए। सीलोन चैंबर ऑफ कॉमर्स में कल रात श्रीलंकाई कारोबारी समुदाय को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि व्यापक कारोबारी असंतुलन के बारे श्रीलंका में कुछ चिंताएं है।

Related Articles

Back to top button