अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भारत ने जारी किया आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ बड़ा फतवा!

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी

 

islamic-नई दिल्ली: दुनियाभर में आतंक फैला रहे कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ भारत के एक हजार से अधिक मुस्लिम धर्म गुरूओं ने फतवे जारी कर आईएस की करतूतों को इस्लाम के खिलाफ बताया है। फरमान में कहा गया है कि इस्लाम हिंसा से परहेज करता है जबकि आईएसआईएस हिंसा को बढ़ावा देता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया गया है कि इस आतंकवादी समूह को समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं जिसने क्षेत्र में अशांति पैदा कर दी है और इसकी पहुंच दक्षिण एशियाई क्षेत्र में बढ रही है। ये फतवा 15 खंडों में हैं और इसकी प्रतियां संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून तथा अन्य नेताओं को भेजी गई हैं ताकि आईएसआईएस की गतिविधियों पर भारतीय मुस्लिमों के विचारों से उन्हें अवगत कराया जा सके। अंजारिया ने दावा किया कि 1050 से ज्यादा भारतीय इस्लामी विद्वानों और धर्मगुरूओं ने आईएस के खिलाफ फतवा जारी किया है और कहा है कि उसके विचार ‘‘गैर इस्लामी और अमानवीय’’ हैं। एक मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि कई मुफ्ती, इमाम और इस्लामी विद्वानों ने पश्चिम एशिया के आतंकवादी संगठन आईएस के नेताओं, लड़ाकों और समर्थकों के खिलाफ फतवा जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवादी संगठन आईएस की गतिविधियों को इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताया। मुंंबई के इस्लामिक डिफेंस साइबर सेल के अध्यक्ष अब्दुर रहमान अंजारिया ने एक बयान में दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने मुस्लिम विद्वानांे और नेताओं के फरमान एकत्र किए हैं।

Related Articles

Back to top button