BREAKING NEWSBusiness News - व्यापारNational News - राष्ट्रीयState News- राज्यउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्ली

भारत में टाटा टियागो-टिगोर इलेक्ट्रिक कार नवंबर तक होगी लॉन्च

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है, कि वह इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, कि इस कार का नाम क्या होगा। ऐसी उम्मीद है, कि टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक के रूप में कंपनी पहली कार लॉन्च कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि टाटा पहले से ही इस इलेक्ट्रिक सिडैन को भारत सरकार को सप्लाई कर रही है।

इसका मतलब है, कि यह कार रोड पर चलने के लिए तैयार है। टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक सिडैन से जुड़ी तकनीकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। देखना दिलचस्प होगा कि टाटा मोटर्स जो कार सरकार को दे रही है| क्या पब्लिक के लिए भी सेम कार ही होगी या नहीं। सिडैन का सरकारी वर्जन ही अगर पब्लिक के लिए लॉन्च किया जाता है, तो यह कार सिंगल चार्ज पर 130 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। इसकी टॉप स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। हालांकि, कुछ सरकारी कर्मचारियों ने पहले शिकायत की है, कि टिगोर इलेक्ट्रिक कार की रियल रेंज 100 किलोमीटर के आसपास है। कंपनी को इस बात का खास ख्याल रखना होगा, कि पब्लिक डोमेन में लाते वक्त कार की रेंज से जुड़ी शिकायतें न आएं। कीमत की बात करें, तो इस कार की कीमत 9 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह कीमत तब होगी जबकि सरकार इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर 20 पर्सेंट सब्सिडी देने को तैयार है। टिगोर इलेक्ट्रिक के अलावा टाटा मोटर्स बाजार में दूसरी कार ला सकती है, वह है टियागो इलेक्ट्रिक। 2018 इंडियन आॅटो एक्स्पो और यूके में पेश किया जा चुका है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के लिहाज से कंपनी इसको भी लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच अनुमानित है।

Related Articles

Back to top button