स्पोर्ट्स

भारत में दिसंबर में खेलेगी पाकिस्तानी फुटबाल टीम

indopak

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नयी दिल्ली। भारत पाक क्रिकेट संबंधों की बहाली पर अनिश्चितता के बादलों के बीच अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने यकीन जताया है कि इस साल के आखिर में पाकिस्तानी टीम यहां सैफ कप में भाग लेगी । छह बार के विजेता भारत और पाकिस्तान को सैफ सुजुकी कप 2015 में एक ही ग्रुप में रखा गया है । पाकिस्तान फुटबाल टीम ने इस टूर्नामेंट में हमेशा भाग लिया है । एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने यहां टूर्नामेंट के लांच के बाद कहा , पाकिस्तान 2011 में भी यहां खेलने आया था और पिछले साल बेंगलूर में हमने दो दोस्ताना मैच खेले । सरकार से जरूरी अनुमति ली जायेगी लेकिन मुक्षे नहीं लगता कि इसमें कोई दिक्कत आयेगी । यह पूछने पर कि सरकार से अनुमति नहीं मिलने पर क्या करेंगे, दास ने कहा , समय आने पर देखेंगे । हमें कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही । प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है । हो सकता है कि दूसरे मामलों में प्रकिया का सही ढंग से पालन नहीं किया गया हो । भारत के अलावा ग्रुप ए में नेपाल, श्रीलंका और पाकिस्तान है । गत चैम्पियन अफगानिस्तान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश ग्रुप बी में है । सैफ कप का नौवां सत्र केरल के तिरूवनंतपुरम में 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक खेला जायेगा। सैफ अध्यक्ष और बांग्लादेश फुटबाल के प्रमुख काजी मोहम्मद सलाहुददीन ने कहा , दक्षिण एशियाई फुटबाल तेजी से आगे बढ रहा है । हमें गर्व है कि सैफ चैम्पियनशिप दक्षिण एशिया का शीर्ष फुटबाल टूर्नामेंट है ।

Related Articles

Back to top button