ऑटोमोबाइल

भारत में लॉन्च हुई Land Rover Discovery, कीमत Rs 75.18 लाख…

2019 Land Rover Discovery भारत में लॉन्च हो गई है। Jaguar Land Rover India ने अपनी 2019 Land Rover Discovery के 2-लीटर डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 75.18 लाख रुपये रखी है। 2019 Discovery भारतीय बाजार में S, SE, HSE और HSE Luxury ट्रिम में उपलब्ध है। इसका नया डीजल इंजन 237 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका एडवांस्ड इंजन Jaguar Land Rover का पहला पावरप्लांट है जो सिक्वेंशियल टर्बो टेकनोलॉजी सीरीज को फीचर करता है। इससे पहले के मुकाबले ज्यादा थ्रस्ट मिलेगा।

7-सीटर वाली Discovery में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इनमें इलेक्ट्रिकली रिक्लाइनिंग सीट्स, इंटेलिजेंट सीट फोल्ड, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड थर्ड रो सीट्स, पेनॉरामिक रनरूफ, कैबिन एयर आयोनाइजेशन, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोलस प्रोटेक्स और रिमोट शामिल हैं। इस SUV में बेस्ट इन-क्लास ऑफ रोड क्षमता दी गई है।

इस मौके पर Jaguar Land Rover India Ltd. (JLRIL) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, ” Discovery की क्षमता और पावर को पहले के मुकाबले और भी बढ़ाया गया है। इसके लिए इसमें हाई पावर Ingenium डीजल वेरिएंट को शामिल किया गया है। हमें उम्मीद है कि Discovery की ग्राहकों के बीच पहुंच पहले से और भी ज्यादा होगी।”

इससे पहले Jaguar Land Rover ने Range Rover Velar की लोकल असेम्बली शुरू कर दी थी, जिसके बाद कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा भी किया। नई Range Rover Velar की कीमत 72.47 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि CBU मॉडल के मुकाबले करीब 25 लाख रुपये सस्ती है। डिजाइन की बात करें तो यह पूरी तरह इम्पोर्टेड मॉडल की तरह ही है। इसके अलावा नई Velar का केबिन भी समान CBU मॉडल जैसा ही है और इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, स्लाइडिंग पैनोरामिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 10-इंच डुअल टचस्क्रीन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button