अन्तर्राष्ट्रीय

भारत से ज्यादा ब्राजील में कहर बरपा रहा है डेंगू, 693 की मौत

dengue_s_650_100715103137डेंगू का कहर भारत से भी ज्यादा ब्राजील में देखने को मिल रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्राजील में इस साल डेंगू की चपेट में आने से अभी तक 693 लोगों की मौत हो चुकी है.

ज्यादातर मौत साओ पाउलो में
ब्राजील में स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अधिकतर लोगों की मौत साओ पाउलो राज्य में हुई. अधिकारियों ने 1990 से इस बीमारी से पीड़ित मरीजों का रिकॉर्ड रखना शुरू किया है. मंत्रालय के अनुसार तब से अब तक इस बीमारी से सर्वाधिक लोग इस साल मारे गए हैं.

मृतकों का असल आंकड़ा और ज्यादा
मृतकों की असल संख्या संभवत: और ज्यादा है क्योंकि आधिकारिक आंकड़ों में डेंगू से मरने वाले उन लोगों का ही रिकॉर्ड शामिल किया गया है जिनकी मौत इस वर्ष की शुरूआत से अगस्त के अंत तक के समय में हुई है.

 

Related Articles

Back to top button