ज्ञान भंडार

भारी बारिश से एम्बुलेंस और कार समेत सात लोग नदी में बहे

रांची : झारखंड में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया और इस दौरान कोयल नदी में एम्बुलेंस समेत चार लोग तथा पुल पार करने के दौरान कार सवार तीन लोग सेनेगड़ा नदी में तेज धार की चपेट में आने से बह गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लोहरदगा में कोयल नदी में भारी बारिश के कारण एम्बुलेंस समेत चार लोग बह गये, जबकि रामगढ़ में पुल से गुजरते समय कार नदी में बह गयी। कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि लोहरदगा जिले के सीठियो गांव स्थित कोयल नदी में तेज धार की चपेट में आये एम्बुलेंस पर सवार सभी लोग डालटनगंज जिले के चैनपुर से मरीज को लेकर रांची आ रहे थे। एम्बुलेंस में सवार लोग कोयल नदी के पुल के बीच में पहुंचे तभी उनका वाहन अचानक बंद हो गया। इस बीच वाहन को धक्का देने के लिए चालक और राकेश रजक नीचे उतर आये और वाहन को धक्का देकर पुल पार कराने में सहयोग के लिए अन्य लोगों की तलाश करने लगे तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और एम्बुलेंस पर बैठे चार लोग वाहन के साथ नदी में बह गये।

सूत्रों ने बताया कि वहीं रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित सेनेगड़ा नदी पर बने पुल से गुजरते समय सोमवार की देर रात एक होंडा सिटी कार के साथ तीन लोग नदी में बह गये। इस कार में चालक के अलावा एमबीए के दो छात्र सवार थे। गोताखोर ने दो शवों को बरामद कर लिया है और एक अन्य की तलाश की जा रही है। मौसम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश लातेहार में 269 मिलीमीटर हुई, जबकि रांची में 211, लोहरदगा के कुंड्रू में 193, लोहरदगा में 165,बोकारो के गोमिया में 144 , पाकुड़ के महेशपुर में 137, डालटनगंज में 125 , जमशेदपुर में 117, धनबाद के पापनकी में 100, पंचेत में 84, धनबाद में 98 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गयी। इसके अलावा बोकारो, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रांची, लातेहार और पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न हिस्सों में 70 से लेकर 90 मि.मी. तब बारिश रिकॉर्ड की गयी। लगातार हो रही बारिश से राज्यभर में लोगों की परेशानिया बढ़ गयी है। इस दौरान विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक कच्चे-पक्के मकान ध्वस्त हो गये, वहीं जान-माल की भी भारी क्षति हुई है। राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेला टोली में आज सुबह एक चार मंजिला अपार्टमेंट गिर पड़ा।

Related Articles

Back to top button