राष्ट्रीय

भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत

कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका
bhiwandiमहाराष्ट्र के भिवंडी में रविवार को सुबह दो मंजिला इमारत धराशायी हो गई। यह हादसा भिवंडी के हनुमान टेकरी एरिया में हुआ। एएनआई के मुताबिक इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी बिल्डिंग के मलबे के नीचे बहुत से लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर पहुंची टीम बचाव कार्य में लगी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के मलबे से अब तक 4 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, हालांकि और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़िया घटनास्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोग भी बिल्डिंग के मलबे में फंसे लोगों को निकालने में मदद कर रहे हैं। बता दें कि भिवड़ी शहर में यह इस तरह का दूसरा हादसा है। इससे पहले 31 जुलाई को जेबी नगर में तीन मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। जो बिल्डिंग गिरी थी उसका नाम कबीर बिल्डिंग था। यह भिवांडी के गरीबी नगर इलाके में थी। बताया जा रहा है कि इमारत पहले से ही बुरी हालत में थी। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ था। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, बिल्डिंग अचानक से ही नीचे आ गिरी।

Related Articles

Back to top button