राष्ट्रीय

भूत-रहस्यमयी दुनिया के एक्सपर्ट गौरव तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत

gaurav-tiwari-paranormal-investigator_650x400_51468236840नई दिल्ली: दिल्ली के रहने वाले पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक्सपर्ट गौरव तिवारी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। उनकी मौत 7 जुलाई को हुई। हालांकि उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह फिलहाल खुदकुशी का मामला लग रहा है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। गौरव का शव बाथरूम के फ्लोर पर पड़ा मिला।

गौरव तिवारी ने वास्तव में पायलट की ट्रेनिंग ली हुई थी, लेकिन उन्होंने काम अलग ही विधा में किया। वह कई टीवी शो में भूत और आत्मा के होने या न होने के दावे पर पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक्सपर्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने आत्मा और भूत-प्रेत व रहस्यमयी दुनिया जैसे सब्जेक्ट्स पर वैज्ञानिक अध्ययन के लिए ‘इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी’ संस्था बनाई थी। गौरव अलग अलग उपकरणों के साथ कथित रूप से भूत के साये वाली जगहों की पड़ताल करने जाते थे और उनके पास युवाओं की पूरी टीम थी। उनको पहचान तब मिली जब उन्होंने देशभर में खतरनाक कही जाने वाली जगहों पर रातों में रुककर कई प्रमाण जुटाए।

6 जुलाई को उन्होंने यूथ इन्कॉर्पोरेटेड मैग्जीन के कवर पर आने की सूचना ट्विटर और फेसबुक पर दी थी-

 6000 रहस्यमयी जगहों का किया था भ्रमण

इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी की वेबसाइट के अनुसार गौरव ने भुतहा बताई जाने वाली लगभग 6000 जगहों का भ्रमण किया था। वहां उन्होंने भूतों और रहस्यमयी चीजों के संबंध में जांच-पड़ताल की थी। गौरव ने इसके अलावा हॉन्टेड वीकेंड्स विद सनी लियोन, एमटीवी के गर्ल्स नाइट आउट, भूत आया और फियर फाइल्स जैसे कई शो का हिस्सा रह चुके थे। वह 16 दिसंबर और टैंगो चार्ली जौसी फिल्मों में भी काम कर चुके थे।

Related Articles

Back to top button