टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

भ्रष्टाचार के डर से मोदी का नाम रटते हैं विरोधी : प्रधानमंत्री

दिसपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर के तीन राज्यों असम अरुणाचल और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने असम के गोवाहाटी में उत्तर पूर्व के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाली परियोजना ‘न्यू गेटवे ऑफ ग्रोथ’ का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अमीनगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज नॉर्थ ईस्ट के विकास में नया इतिहास जुड़ रहा है। असम और नॉर्थ ईस्ट के विकास से जुड़े हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। पीएम मोदी ने भारत रत्न भूपेन हजारिका को भी याद करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने सवाल किया, आखिर ऐसा क्यों रहा कि कुछ लोगों के लिए जन्म लेते ही उनके लिए भारत रत्न तय हो जाता था और देश के मान-सम्मान के लिए जिन्होंने जीवन लगा दिया उनको सम्मानित करने के लिए दशक लग जाते थे? इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने इस पूर्वोत्तर दौरे का आगाज़ ईटानगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास से किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आज अरुणाचल प्रदेश में 4 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मिला। इससे कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही राज्य के पावर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत बेहतर होगी और अरुणाचल की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अरुणाचल प्रदेश को सौभाग्य योजना के तहत करीब हर परिवार तक बिजली पहुंचाने के लिए बहुत बधाई देता हूं। आज अरुणाचल ने जो हासिल किया है वो बहुत ही जल्द पूरे देश में होने वाला है। सौभाग्य योजना के तहत देश में करीब 2.5 करोड़ परिवारों के घरों से अंधेरे को दूर किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button