मंत्री के भतीजे का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
कछ देर बाद हनीश के मोबाइल फोन से एक फोन आया, जिस पर कहा गया कि उनका बेटे का अपहरण किया गया है। अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती मांगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि एक करोड़ देने में देरी की तो यह फिरौती दो करोड़ हो जाएगी। इसी शिकायत पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई की।
एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि हनीश और पकड़े गए आरोपी विकास चिल्लर के बीच कॉलेज के दौरान से कोई रंजिश चल रही थी। उस रंजिश को पूरा करने और पैसा कमाने के लिए विकास, जसप्रीत, लवप्रीत और एक अन्य ने एक लड़की का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और हनीश को झांसे में लेकर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद 4 लोगों ने हनीश को किडनैप किया और उससे मारपीट की व उसी के मोबाइल से हनीश के पिता को फोन कर एक करोड़ रुपये जल्द देने के लिए कहा।
इसके कुछ समय बीत जाने के बाद दोबारा काल आया जिसमें कहा गया कि जल्दी 2 करोड़ की फिरौती मांगी। इस मामले में तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। हनीश को किडनैप करने वाले चारो आरोपी भाई हैं। जब आरोपी फोन कॉल कर फिरौती मांगते, तो पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी यूपी की भाषा का इस्तेमाल करते थे।
शिकायत के बाद पुलिस ने क्षेत्र की पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी थी। पुलिस टीमें भी आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई। मामला रंजिश का है, जबकि तीन आरोपियों को काबू किया गया है और एक आरोपी की तलाश है। काबू किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।