अद्धयात्म

मंदिर में भगवान के दर्शन करते हुए कभी न करें ये गलतियां, बनते है पाप के भागीदार…

मंंदिर में दर्शन करने से मन को शांति को मिलती है और साथ ही पुण्य प्राप्त होता है। लेकिन कुछ लोग मंदिर में ऐसी छोटी- मोटी गलतियां कर देते हैं, जिससे पुण्य कम हो जाते हैं और दोष लग जाता है। इन गलतियों के बारे में लोगों को नहीं पता होता। आइए जानते हैं कि मंदिर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मंदिर में हंसना
मंदिर में हंसना, जोर से बोलना किसी भी तरह का मनोरंजन करना ठीक नहीं है। क्योंकि इससे लोगों के ध्यान में बाधा पड़ती है और आपको दोष लगता है।

किसी के आगे आना
मंदिर में जब कोई भक्त भगवान के दर्शन कर रहा हो तो उसके आगे से नहीं निकलना चाहिए और नही खड़ा होना चाहिए।

उल्टी परिक्रमा करना
कुछ लोग अज्ञानता के कारण उल्टी परिक्रमा कर लेते हैं। हमेशा परिक्रमा उल्टे हाथ की तरफ से शुरू कर के सीधे हाथ की ओर खत्म करनी चाहिए। इसके अलावा शिवलिंग की आधी परिक्रमा करनी चाहिए।

बेल्ट पहनकर जाना
मंदिर में कभी बेल्ट पहनकर या चमड़े की चीजें नहीं ले जानी चाहिए। चमड़े को अशुद्ध माना गया है। ऐसा करने से पाप लगता है।

मूर्ति के सामने आना
देवी-देवता की मूर्ति के सामने खड़ा होना गलत है। क्योंकि भगवान की मूर्ति से निकलने वाली तेज ऊर्जा मानव शरीर सहन नहीं कर पाता।

Related Articles

Back to top button