व्यापार

मई के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी,सेंसेक्स में 145 अंक का उछाल

images (3)मुंबई: मजबूत विदेशी पूंजी प्रवाह और विनिर्माण गतिविधियों के जोर पकड़ने संबंधी आंकड़ों के बीच सतत लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में शुक्रवार को 145 अंक से अधिक की तेजी आई और यह आठ महीने के उच्च स्तर 27,145 अंक पर बंद हुआ। इस तरह से सेंसेक्स में मई के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई है।

वैश्विक बाजारों में शेयर बाजारों मजबूती के रुख ने भी घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर डाला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लिवाली समर्थन के कारण एक बार फिर 8,300 अंक को छू गया और 10 महीने के उच्च स्तर 8,328 अंक पर बंद हुआ।

मासिक पीएमआई सर्वेक्षण के अनुसार देश का विनिर्माण क्षेत्र जून में तीन महीने के उच्च स्तर पर रहा। निक्केई मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जून में बढ़कर 51.7 हो गया जो मई में 50.7 था।

मौसम विभाग का कहना है कि 29 जून को समाप्त सप्ताह में बारिश सामान्य से एक प्रतिशत अधिक रही। मॉनसून की प्रगति से भारत की विकास गाथा में निवेशकों की रुचि फिर से जगी है।

इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को कैबिनेट की मंजूरी तथा राज्यसभा में जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद बढ़ने से भी बाजार सकारात्मक रहा।

बीएसई के तीस शेयर आधारित सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी आई। लिवाली समर्थन के चलते यह 145.19 अंक चढ़कर 27,144.91 अंक पर बंद हुआ जो कि 27 अक्टूबर 2015 के बाद इसका उच्च स्तर है, उस दिन यह 27,253.44 अंक पर बंद हुआ था। बीते चार सत्रों में सेंसेक्स 602.01 अंक मजबूत हुआ है।

एनएसई का निफ्टी 40.60 अंक चढ़कर 8,328.35 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 20 अगस्त 2015 के बाद का उच्च स्तर है।

समूचे सप्ताह के हिसाब से सेंसेक्स में 747.20 अंक या 2.83 प्रतिशत की तेजी आई है जबकि निफ्टी में 239.75 अंक की साप्ताहिक उछाल आया है। यह दोनों ही सूचकांक में 27 मई के बाद का सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी है।

लिवाली समर्थन के कारण ओएनजीसी का शेयर 3.72 प्रतिशत, एलएंडटी का शेयर 2.97 प्रतिशत, आईटीसी का 2.83 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज का 2.77 प्रतिशत तथा गेल का शेयर 2.61 प्रतिशत मजबूत हुआ। सूचकांक आधारित 30 में से 18 शेयर लाभ में बंद हुए।

Related Articles

Back to top button