राज्य

मकड़ियों की तस्करी से कस्टम अधिकारी हैरान, डाक पार्सल में मिली 107 जिंदा मकड़ियां

चेन्नई। चेन्नई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पोलैंड से आए एक डाक पार्सल में 107 जीवित मकड़ियां मिलीं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, चेन्नई के कस्टम अधिकारियों ने पोलैंड से आए एक पोस्टल पार्सल को विदेशी डाकघर में पकड़ा। यह पार्सल अरुपुकोटाई के एक व्यक्ति के पते पर भेजा जा रहा था।

जब इसे खोला गया तो पार्सल में एक थर्मोकोल का डिब्बा था। इसमें चांदी की पन्नी और कपास में लिपटे प्लास्टिक की 107 छोटी शीशियां मिलीं। अधिकारियों ने इन शीशियां खोला तो उसमें उन्हें जिंदा मकड़ियां मिलीं।

Related Articles

Back to top button