अन्तर्राष्ट्रीय

मक्का में भारतीय मजदूर की हुई दर्दनाक पिटाई

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
makka labourमक्का: अपना देश छोड़कर विदेश जाकर पैसे कमाने आसान बात नहीं, हाल ही में इसका एक नमूना देखने को मिला। दरअसल, इंटरनेट पर एक भारतीय मजदूर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, इसमें एक सऊदी इंजीनियर मक्का मस्जिद के एक्सपेंशन से जुड़े कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले एक भारतीय मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। शुरुआत में यह वीडियो तारिक फतह नाम के एक कनाडाई जर्नलिस्ट ने फेसबुक पर शेयर किया। बाद में ये दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो गया। वीडियो में एक सऊदी इंजीनियर संतरी कपड़े पहने एक भारतीय वर्कर की कोड़ों से पिटाई करता है। दो मिनट के इस वीडियो में पिटाई खाने वाला शख्स बार-बार माफी मांगता है। हालांकि, इससे इंजीनियर पर कोई फर्क नहीं पड़ता और वो मारते रहता है। इंजीनियर उस पर थूकता भी है।
जर्नलिस्ट ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ”सऊदी लोगों ने एक भारतीय का मार-मार कर कचूमर निकाल दिया। जब एक सऊदी डिप्लोमैट दिल्ली में भारतीय और नेपाली महिलाओं का रेप अपना हक समझ कर करता है तो क्या हमें चौंकना चाहिए?”वीडियो के सामने आने के बाद सऊदी अरब में बहस शुरू हो गई है। अब्दुल्ला अजीज अल मुशैती नाम के वकील ने इस इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button